Weather Update: दिल्ली के कई इलाकों में छाई घने कोहरे की चादर, सुबह-शाम बढ़ी ठंड
Weather Update
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसे सटे NCR इलाको में तापमान गिरने के साथ ठंड और ठिठुरन बढ़ने लगी है। वहीं दिल्ली-NCR में अब कोहरे की चादर ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। जिसके चलते आज दिल्ली-NCR के अधिकतर इलाके कोहरे की आगोश में दिखे हैं।
सुबह-शाम बढ़ा सर्दी का अहसास
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में आई गिरावट ने कोहरे का सिलसिला शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी दिन में गर्मी रहती है क्योंकि मौसम साफ है, हवा चल रही है और सूरज निकल रहा है। मगर दिल्ली के साथ-साथ देश के कई सारे राज्य में सुबह और शाम सर्दी का अहसास बढ़ चुका है।
दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम की ठिठुरन काफी ज्यादा बढ़ेगी। बता दें कि कल सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई अन्य इलाकों में धुंध और घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने में लोगों को घने कोहरे की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।