इंडिया न्यूज (नई दिल्ली ): कांग्रेस (Congress )  की भारत जोड़ो यात्रा आज से फिर एक बार चल पड़ी. 9 दिनो बाद भारत जोड़ो यात्रा ( Bharat Jodo Yatra ) दिल्ली से निकली और यूपी में प्रवेश की. हालांकि ये यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में नहीं जाएगी एनसीआर के कुछ हिस्सों में चलने के साथ ये यात्रा दूसरे प्रदेश में जाएगी. इस यात्रा के दूसरे चरण के शुरुआत के साथ ही यूपी की राजनीति में गरमाहट आ गई है.

देश के तमाम हिस्सों में सर्दी का मौसम है लेकिन यूपी में राजनीति का पारा हाई है. यात्रा का पहला पड़ाव गाज़ियाबाद था. जहां से मंच की कमान संभालते हुए कांग्रेस महासचिव ने सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार ने राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन वो सच्चाई से पीछे नही हटे.

बीजेपी ने बोला बड़ा हमला

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी ( BJP ) ने बड़ा प्रहार किया है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी (Deputy CM Brajesh Pathak )  सीएम ने कहा कि ‘यूपी की आम जनता ने इन्हें बुरी तरह नकार दिया. यूपी में घुसने की उनकी हिम्मत नहीं हुई. इस यात्रा ने राज्य में घुटने टेक दे दिए। वे राज्य की सीमा से निकल कर बाहर जा रहे हैं। ये सांकेतिक यात्रा है। ये भारत जोड़ो नहीं परिवार जोड़ो यात्रा है.’

विपक्ष ने साथ आने से कर दिया है मना

उत्तर प्रदेश में विपक्ष ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है. वही कांग्रेस ने सभी को इस यात्रा नें शामिल होने के लिए न्योता दिया था. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम कांग्रेस की सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं. वही बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo: राहुल गांधी की छवि खराब करने में सरकार ने खर्च किए करोड़ों रुपए: प्रियंका गांधी