Dera Mukhi Serving Sentence in Ranjit Murder Case सजा घटाने के लिए राम रहीम की हाईकोर्ट में अपील

 

इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़:

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम रणजीत हत्याकांड में जेल की सलाखों के पीछे उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। इसी सजा को कम करवाने के लिए डेरा मुखी ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अपील दायर की है। इसी अपील पर आज हाईकोर्ट मे सुनवाई हो सकती है। बता दें कि राम रहीम को अक्टूबर में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 31 लाख का जुमार्ना भी लगाया गया था। इस दौरान राम रहीम के समेत चार अन्य को भी सजा सुनाई गई थी।

डेरा के मैनेजर की की थी हत्या Dera manager was murdered

डेरा प्रमुख पर अपने ही डेरे के मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या करने का आरोप है। रणजीत के बेटे ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोपियों को सजा देने की गुहार लगाई थी। बता दें कि वर्ष 2002 में रणजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के बेटे जगसीर ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच और दोषियों को सजा देने की गुहार लगाई थी।

डेरा मुखी के चालक ने भी दी थी गवाही The driver of Dera Mukhi had also testified

हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सबूत जमा करने को कहा था। हालांकि शुरुआती जांच में राम रहीम का नाम जांच में नहीं था। लेकिन जब डेरा प्रमुख के चालक खट्टा सिंह ने गवाही दी तो राम रहीम को इसमें नामजद कर लिया गया था। मामले में कोर्ट की कार्रवाई चलती रही, इसी साल अक्टूबर में राम रहीम को दोषी करार देते हुए सीबीआई कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुना दी थी।

Reas More: High Alert in Punjab धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कड़ी,धार्मिक भावनाएं भड़का सकती हैं देश विरोधी ताकतें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube