India News (इंडिया न्यूज), DGMO Press Conference : भारत की तरफ से पाक समर्थित आतंकियों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर अब तक का सबसे बढ़ा वार किया गया है। इसके बाद से ही तिलमिलाए पाकिस्तान भारत पर हमले कर रहा है, जिसे भारत की सेना लगातार नाकाम कर रही है। अब इसको लेकर आज 12 मई 2025 को सेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी। पहले की तरह इस पीसी में भी तीनों सेनाओं के DGMO शामिल हुए।
आज की पीसी में एयर मार्शल भारती ने देश को जानकारी देते हुए बताया कि कैसे सेना ने पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए मिसाइल और ड्रोन्स को मार गिराया। इसके अलावा पीसी में भारत की तरफ से मार गिराए पाकिस्तानी मिराज लड़ाकु विमान की भी तस्वीर दिखाई गई।
हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ – एयर मार्शल भारती
पीसी में एयर मार्शल भारती ने कहा कि, हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकियों के ठिकानों पर ही कार्रवाई की। पर अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाली। इसको लेकर हमारी तरफ से लिया गया एक्शन जरूरी था। इस दौरान उनका जो भी नुसकान हुआ है इसके लिए वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं।
‘हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन’
एयर मार्शल भारती ने आगे कहा कि, हमारी तरफ से एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दिवार बनकर खड़ीं थी, और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था। एयर मार्शल भारती ने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों के विफल किया। इस दौरान एयर मार्शल ने पीसी में उन एयर डिफेंस सिस्टम की तस्वीरें भी दिखाई, जिनकी मदद से पाक के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया गया।
चीनी मिसाइल भी हुई फूस
पीसी में मार गिराई गई पाकिस्तान की हवा में मार करने वाली मिसाइल PL-15 LR की फोटो भी दिखाई गई है। इसके अलावा रॉकेट लॉचर की तस्वीरे भी दिखाई गई हैं। इस दौरान उन्होंने नूर खान एयरबेस और रहीम यार खान एयरबेस पर भारत की तरफ से किए गए हमले का विडियो भी दिखाया, और हमले के बाद वहां जो तबाही मची उसका भी वीडियो पेश किया।
भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियाँ पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।