Parliament News: राज्यसभा में मंगलवार के दिन खूब ठहाके लगे और शोर-शराबा भी हुआ। दरअसल फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद हर तरफ तारीफ हो रही है। राज्यसभा में भी फिल्म के सभी कलाकारों की खूब तारीफ हुई। सभी सांसदों ने अपने तर्क के साथ फिल्म और डायरेक्टर की भी खूब वाह-वाही की।

वकील न होता तो एक्टिंग जरूर करता- धनखड़

इसी बीच जब MDMK सांसद वाइको ने अपने भाषण के दौरान ए आर रहमान का जिक्र किया तो सभापति धनखड़ ने उन्हें जोर से बोला ‘जय हो’। फिर धनखड़ ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर मैं वकील नहीं होता तो कहीं न कहीं एक्टिंग जरूर करता। उनके इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंजने लगे।

खूब मुस्कुराए सभापति जगदीप धनखड़

संसद में सत्र हो और कोई हंसी वाला वाकया न हो ऐसा कभी हो ही नहीं सकता। आज भी कुछ ऐसा ही सदन में देखने को मिला। बात उस समय की है जब कांग्रेस पक्ष की तरफ से सदन में काफी शोर हो रहा था और दूसरी ओर सभापति जगदीप धनखड़ मुस्कुराते दिखे। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य मुकुल वासनिक ने उठकर कहा ‘जो भवानाएं हम यहां व्यक्त कर रहे हैं इसी तरह की भवानाएं हम आपके प्रति भी व्यक्त करते रहते हैं’। इसपर खूब ठहाके लगे। धनखड़ भी हंसते दिखे।

मल्लिकार्जुन खरगे की बात पर लगे ठहाके

तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘नाटु-नाटु’ गाने और ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर कुछ ऐसा कहा कि सदन में बैठे सभी संसद जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले तो इनकी तारीफ की। उसके बाद बोले सभापति जी आप जो भी बोलेंगे हम आपके साथ हैं लेकिन हमारी एक ही दरख्वास्त है सत्ताधारी पार्टी अब इस ऑस्कर अवॉर्ड का भी क्रेडिट न ले। कभी कहीं बोले कि हमने इनका निर्देशन किया… हमने कविता लिखी या फिर मोदी जी हैं तो हुआ… मैं बस यही कहना चाहूंगा। इसके बाद सदन में जोर-जोर के ठहाके लगने लगे। खुद मल्लिकार्जुन ने हंसते हुए तशरीफ रखी।

ये भी पढ़ें: Parliament News: अरे नीरज क्या-क्या… बीच-बीच में…! टोका-टाकी से राज्यसभा में नाराज हुईं जया बच्चन