India News (इंडिया न्यूज)Dhirendra Shashtri: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में भारत का पहला हिंदू गांव बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ ​​बाबा बागेश्वर ने बुधवार को इस गांव की आधारशिला रखी। जानकारी के मुताबिक यह गांव दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। बाबा बागेश्वर ने बताया है कि एक हजार परिवारों का यह गांव बागेश्वर धाम में ही तैयार हो रहा है।

BJP के साथ दोस्ती नीतीश को पड़ी भारी, वक्फ बिल पर समर्थन के बाद खत्म हो जाएगी JDU? जानिए क्या है बवाल मामला!

हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है- बाबा बागेश्वर

इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होता है। हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू गांव बनाने के बाद हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य बनेगा, तभी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पूरी होगी। हिंदू गांव की आधारशिला रखने के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने अपने संबोधन में बताया कि एक हजार परिवारों का यह गांव धाम में ही तैयार हो रहा है।

कौन मुहैया करा रहा जमीन

बागेश्वर धाम जनसेवा समिति हिंदू धर्म और सनातन धर्म के अनुयायियों को जमीन मुहैया कराएगी। इस जमीन पर भवन बनाए जाएंगे। यहां रहने वाले लोगों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं। ये भवन अनुबंध के आधार पर दिए जाएंगे। बागेश्वर धाम में हिन्दू ग्राम में रहने वाले व्यक्ति अनुबंधित रहेंगे। वे जिस मकान में रहेंगे उस मकान की खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा।

धर्म के नाम पर धंधे का मॉडल!

लेकिन बाबा बागेश्वर के इस प्लान के पीछे उनका बिजनेस मॉडल बताया जा रहा है। इस पर इंडिया न्यूज ने धीरेन्द्र शास्त्री पर बड़ा खुलासा किया है। जिसमें बाबा का अपना सपना ‘मनी-मनी’ पर बात की गई है। दरअसल, बाबा बागेश्वर जिस हिन्दू गाँव को बसाने जा रहे उसकी सोसाइटी दान के पैसे से बनाने की बात सामने आई है। इस सोसाइटी में एक हजार फ्लैट होंगे, जो 15 -17 लाख में बेचे जाएंगे।

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि दान के पैसे से बिल्डर बनेंगे बागेश्वर बाबा? बाबा बागेश्वर द्वारा एक हजार फ्लैट लाखों की मोटी रकम में बेचना धर्म के नाम पर धंधे का मॉडल है? गाँव हिन्दू, बाबा के पैसे छापने का केंद्र बिंदु बनेगा?

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इंडिया न्यूज ने जब बाबा के इस मॉडल पर खुलासा किया तो मध्यप्रदेश की राजनीती में भी भूचाल देखने को मिला। बाबा बागेश्वर के गांव बसाने को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया कि तहसील बनाने का अधिकार गवर्नर, सीएम और कलेक्टर को होता है, क्या कथावाचकों को भी ये शक्ति मिल गयी है? सरकार इस पूरे मामले की जांच करें।

वक्फ बोर्ड धर्मिक नहीं बल्कि प्रशासनिक संस्था… राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- मुसलमानों को भरमाओ मत