India News (इंडिया न्यूज), Digvijaya Singh Viral Video: मुस्लिम समाज की तरफ से आयोजित सद्भावना सम्मेलन में बोलते हुए दिग्विजय सिंह की जुबान फिसल गई। वह बोलना कुछ चाहते थे, बोल कुछ और गए। इस बयान के बाद बीजेपी उनपर हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीजेपी को घेरने के चक्कर में कुछ ऐसा बोल गए, जिससे कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई और सतापक्ष बीजेपी को उसे घेरने का एक अच्छा मौका मिल गया।
बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला
दरअसल हुआ कुछ यूं कि सद्भावना सभा में उन्होंने बोल दिया कि दंगा फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की जबकि वह बोलना चाहते थे कि दंगा फसाद रोकने में हमने पूरी कोशिश की। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने सिंह पर तंज कसना शुरू कर दिया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद कबूल कर रहे हैं कि दंगा-फसाद उन्होंने करवाया है।
दंगा फसाद कराने का काम कांग्रेस नेताओं ने ही किया है
सारंग ने आगे कहा कि सबसे बड़ी आपत्ति इस बात की है कि दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि बाबरी मस्जिद शहीद हुई, शहीद हुई है क्या? हम तो पहले से कहते आए हैं कि दंगा-फसाद करने का काम कांग्रेस नेताओं ने ही किया है। दिग्विजय सिंह ने यह खुद कबूल कर लिया है। उनका बयान आपत्तिजनक है। ये सिद्द हो गया है कि मियां दिग्गी दंगा-फसाद कराने के आदि हैं। दिग्विजय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कहा, सुनिए दिग्विजय सिंह का कबुलनामा। बाबरी मस्जिद शहीद होने पर दंगे हमने करवाए।
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शाजापुर वाडी में मुस्लिम समाज की तरफ से सद्भावना सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए थे। सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा बाबरी मस्जिद जब शहीद हुई, उस समय मैं कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष हुआ करता था। हिंदू-मुस्लिम को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की। भोपाल में 1947 में भी ऐसा दंगा नहीं हुआ जैसा बाबरी मस्जिद गिरने पर हुआ।