India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Meets Diljit Dosanjh: साल 2024 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दिल लुमिनाती टूर किया था और इस टूर के जरिए देशभर के फैन्स का मनोरंजन किया था। अब साल 2025 की शुरुआत में दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस दौरान का एक वीडियो पीएम मोदी के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें पीएम मोदी और दिलजीत एक साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘बहुत यादगार बातचीत, यहां देखें हाइलाइट्स।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलजीत को दिया आशीर्वाद

अगर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो इसमें दिलजीत दोसांझ ब्लैक कलर के फॉर्मल में पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। वह पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट करते नजर आ रहे हैं। वहीं मोदी जी ने ब्राउन कलर की शेरवानी पहनी हुई है। वह दिलजीत से मिलकर अपनी खुशी भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी दिलजीत दोसांझ को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा दोनों की इस खास मुलाकात की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। एक तस्वीर में दोनों बातचीत कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी दिलजीत को अपना आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।

सावधान! UP में CM योगी का नया फरमान जारी, बार-बार गाड़ी का कटा चालान तो हो जाएगा ये नुकसान,  यहां जानें पूरी बात 

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में पीएम मोदी सिंगर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि, उन्हें यह देखकर अच्छा लगता है कि एक किसान के गांव का लड़का पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करता है। इस दौरान दिलजीत मोदी जी के सामने पंजाबी गाना भी गाते नजर आए। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में पीएम मोदी ने बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के परिवार से मुलाकात की थी और दिग्गज अभिनेता ने उनकी 100वीं जयंती पर कपूर परिवार से मुलाकात की थी। अब उन्होंने देश-विदेश में अपनी कला का परचम लहराने वाले दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की है। उन्होंने यह मुलाकात साल की शुरुआत के साथ की है, जिससे यह और भी खास हो गई है। 

बस 15 दिन और रजाई-कंबल से मिल जाएगा छुटकारा, IMD के इस अनुमान से खुशी से उछल पड़ेंगे लोग, कंपकपाती ठंड में भी छूटने लगेंगे पसीने

दिलजीत ने दिल-लुमिनाटी टूर किया खत्म

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपना दिल-लुमिनाटी टूर खत्म किया है। उनका यह टूर काफी सफल रहा और इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई। दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 2025 की सबसे अप्रत्याशित मुलाकात। एक अन्य फैंस ने लिखा, यह 2025 की सबसे बेहतरीन शुरुआत है। इस तरह के कई कमेंट देखने को मिले हैं। एक फैंस के कमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, दरअसल उन्होंने लिखा, दो ऐसे लोगों की मुलाकात जो अपने काम से प्यार करते हैं और शानदार जिंदगी जीते हैं।

CM योगी नहीं…तो ये है भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री की लिस्ट में फर्स्ट, खुलासे के बाद अरबपतियों की भी फटी रह गई आंख!