India News (इंडिया न्यूज), Dimple Yadav: राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोर-शोर से जारी है। उद्घाटन समारोह में कई बड़े नेताओं को आने के लिए निमंत्रण मिला है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी उद्घाटन समारोह में शामिल होने के सवाल पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने साफ किया है कि उन्हें अभी तक समारोह का न्योता नहीं मिला है।
- आस्था को राजनीति से जोड़ा जाना गलत
- श्रीराम के आदर्शों को हृदय में उतारने की जरुरत
उद्घाटन समारोह का न्योता
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अगर उन्हें इस मौके पर आने के लिए आमंत्रण मिलेगा तो वह जरुर जाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें न्योता नहीं भी मिला तो उद्घाटन समारोह के बाद वो राममंदिर दर्शन के लिए जरुर जाएंगी। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में कहा कि पूजा और आस्था को राजनीति से जोड़ा जाना गलत है। भगवान श्रीराम के आदर्शों के बारे में केवल बात करना काफी नहीं है। उन आदर्शों को अपने जीवन और हृदय में भी उतारने की जरुरत है।
सरकार पर जमकर हमला
इसी के साथ उन्होंने संसद से 140 सांसदों का निलंबन को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांसदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा नाम भी निलंबित सांसदों में शामिल है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार डर गई है। जिसकी वजह से सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार संसद में चर्चा से डरती है। जिसकी वजह से यह सब किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी राम मंदिर को लेकर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा राममंदिर निर्माण समारोह का श्रेय लेने की कोशिश में हैं। हालांकि राममंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की वजह से हुआ है।
Also Read:-
- Bengaluru News: बेंगलुरु में कन्नड़ भाषा की मांग पर प्रदर्शन तेज, प्रदर्शनकारियों पर गिरी पुलिस की गाज
- Israel Embassy Blast: दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात
- Praja Palana: सीएम रेवंत रेड्डी ने किया प्रजा पालन एप्लीकेशन फॉर्म लॉन्च, दिया ये 6 गारंटी