Satyendra Jain Video: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जेल के बैरक से बीते दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन को एक शख्स मसाज देता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद अब इस मामले में तिहाड़ जेल के सूत्रों से जानकारी मिली है कि जैन को मसाज देने वाला वीडियो फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि वह शख्स एक कैदी है। जो कि जेल में दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस शख्स का नाम रिंकू है। उसके ऊपर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगे हैं।

Also Read: आज गुजरात में भाजपा का ‘मेगा शो’, अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे संबोधित