India News ( इंडिया न्यूज़ ) Discount on Citroen C3 Aircross: सिट्रोएन ने अपनी लेटेस्ट SUV सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को अक्टूबर के महीने में लॉन्च की थी। अब फेस्टिवल सीजन में सिट्रोएन की नई C3 Aircross पर एक लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। भारतीय बाजार में Citroen C3 Aircross अपने सेगमेंट की पहली कार है जो 5 सीटर और 7 सीटर विकल्प में लॉन्च हुई है। ऐसे में अब कंपनी इनकी बिक्री बढ़ाने की कोशिश में बंपर छूट दे रही है। चलिए आपको इस कार पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Citroen C3 Aircross की कीमत

हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 9 लाख रुपए से है। इसे तीन वेरिएंट (यू, प्लस और मैक्स) में खरीदा जा सकता है। ये एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध है, जबकि यू वेरिएंट को केवल 5 सीट ऑप्शन के साथ ही खरीदा जा सकता है। वहीं प्लस को 7 सीटर ऑप्शन और मैक्स को 35,000 एक्स्ट्रा कीमत देकर खरीदा जा सकता है।

Citroen C3 Aircross पर कितना मिलेगा फायदा

Citroen C3 Aircross खरीदने वालों को इस दीवाली पर ऑफर्स के तहत एक लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इसमें 3 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 25 हजार रुपये मूल्य की एक्सटेंडेड वॉरंटी और 45 हजार रुपये मूल्य तक के मेंटेनेंस कॉस्ट का फायदा मिल सकता है। ग्राहक चाहें तो सीधे 90 हजार रुपये कैश डिस्काउंट का विकल्प भी चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें – शोएब मलिक से तलाक के बीच सानिया मिर्जा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बेटे इजहान के बर्थडे पर नहीं दिखें क्रिकेटर