India News(इंडिया न्यूज), Diwali 2023: रोशनी का त्योहार, दिवाली न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाया हुआ है। वहीं इस साल दिवाली 2023, 12 नवंबर को मनाई जाने वाली है। एक ऐसा दिन जब घर दीयों से चमक उठेगा। इसके साथ ही खुशी और हंसी से घर भर जाती है। दिवाली के समय एक ओर घर में साफ- सफाई होती है। तो वहीं दुसरी ओर लोगों में खुब प्रसन्नता होता है। अपने घर की सफ़ाई करने का मतलब न केवल शारीरिक सफ़ाई है ही नहीं बल्कि नकारात्मक ऊर्जा का निष्कासन भी है। जिससे सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का रास्ता बनता है और बेदाग घर देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद को आमंत्रित करता है।
दिवाली पर लोगों को पटाखे फोड़ना ज्यादा पसंद होता है, लेकिन पटाखे से निकलने वाले धुएं सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। ऐसे में आपको पटाखे फोड़ने या फिर आतिशबाजी करने से दूर रहना चाहिए। बता दें कि इस सबके बिना भी दिवाली आप खुशीयों के साथ मना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप बिना पटाखों के दिवाली मना सकते हैं।
करीबियों को तोहफे में दे मिठाइयां
कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा रहता है। मार्केट में दिवाली पर मिठाइयों की दुकाने सज चुकी हैं, लेकिन आप अपने घर पर मिठाइयां बना सकते हैं। ऐसे में आप लजीज लड्डू, बर्फी, काजू कतली आदि घर पर बना सकते हैं। आप इन मिठाइयों को अपने करीबियों को तोहफे के रूप में भेंट सकते हैं।
घर पर पार्टी करें
दिवाली को यादगार बनाने के लिए आप हाउस पार्टी का आयोजन करें। जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुला सकते हैं। इससे आपके त्योहार की रौनक काफी बढ़ जाएगी।
घर को लाइट्स से सजाएं
इसके साथ ही आप इस खास अवसर दिये और लाइट्स से ही घर में रौनक आती है। वहीं मार्केट में एक से बढ़कर एक डेकोरेटिव आइटम्स उपलब्ध हैं। जिससे आप अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। घर के मुख्य दरवाजे और लिविंग एरिया के बाहर डेकोरेटिव लैम्प को रख सकते हैं।
दीये को जलाएं
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की स्वागत के लिए हर जगह दिया जलाया जाता है। ऐसे में मिट्टी के दीपक को जलाना शुभ माना जाता है। आप घर पर इसे बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके साथ ही आप मोमबत्ती से भी सजा सकते हैं।
रंगोली बनाएं
दीया और लाइट्स के साथ ही आप घर को रंगोली से सजा सकते हैं। इसको बनाने के लिए फूल, गुलाल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपके त्योहार की रौनक काफी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़े
- Rahul-Varun Gandhi: राहुल गांधी ने वरुण गांधी से की मुलाकात, सियासी हलचल बढ़ी
- Rajasthan Election 2023: अमित शाह ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा-तीन D पर चलने वाली सरकार