India News (इंडिया न्यूज़), Peace Peace Accordship of DNLA: आतंकवादी समूह दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के साथ भारत सरकार द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। जिसके बाद दीमा हसाओ के डीएम सीमंता के. यार. दास के द्वारा पूरे जिले में 144 धारा लागू कर दिया गया। 27 अप्रैल को हुए हस्ताक्षरित शांति समझौते से असम राज्य में शांति बनेगी और इसका विकास होगा। DNLA जो स्वतंत्र दिमासा राष्ट्र की मांग कर रहा है।

DNLA ने हिंसा छोड़ दी

इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सीमांत विस्वा सरमा ने बताया कि DNLA एक उग्रवादी संगठन था जो स्वतंत्र दिमासा राष्ट्र की मांग कर रहा था। जिसको लेकर भारत सरकार के साथ एक समझौते के बाद उन्होंने युद्ध विराम कर दिया है और उन्होंने हिंसा छोड़ दी है।

अमित शाह ने क्या कहा?

अमित शाह ने शांति समझौते के बाद लोगों को इसे एक ऐतिहासिक दिन के रूप में बताया है। जिसमें फ्री मंत्री ने जंगल में रहने वाले सभी आदिवासी समूह को मुख्यधारा में शामिल करने की घोषणा की। और आतंकवादी गतिविधियों से मुक्त होने की बात कही।

ये भी पढ़े- दिल्ली में दिनदहाड़े लुटपाट, बदमाशों ने गला दबाकर फोन और पैसे को छिना, सीसीटीवी वीडियो आया सामने