India News ( इंडिया न्यूज़ ) Parliament MP Suspension : संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष आक्रामक है। वहीं सरकार का अब कहना है कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विपक्ष को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। इस बीच लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक विपक्षी सांसद को बाकी बचे मौजूदा सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें, सस्पेंड किए गए 14 सांसदों में कांग्रेस के 9 सांसद, हिबी ईडन, एस. ज्योतिमणि, टी एन प्रथापन,वीके श्रीकंदन, बेहनन बैन्नी,मोहम्मद जावेद, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस और माणिक्कम टैगोर के अलावा डीएमके के 2 सांसद कनिमोझी एवं एसआर पार्थिबन, सीपीआई (एम) के 2 सांसद पीआर नटराजन एवं एस वेंकटेशन के साथ ही सीपीआई के एक सांसद के सुब्बारायण भी शामिल थे।

एक सांसद को गलती से किया गया सस्पेंड

गलती से एक सांसद को सस्पेंड किए जाने के बारे में सफाई देते हुए जोशी ने कहा कि एक सांसद जो यहां नहीं थे, उन्हें भी स्टॉफ द्वारा पहचानने में हुई गलती के कारण सस्पेंड कर दिया गया था, बाद में जब गलती की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने लोकसभा स्पीकर से उनके नाम को सस्पेंडेड लिस्ट से हटाने करने का अनुरोध किया गया, जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया।

जोशी ने कही ये बात

इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति जताई गई थी। किसी ने इसका विरोध नहीं किया था। आगे मंत्री ने कहा कि बीएसी की बैठक में लिए गए निर्णय का उक्त 13 सांसदों ने उल्लंघन किया है और वे सदन में तख्तियां लेकर आए थे और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें –

Kartik Aaryan ने Chandu Champion का शेड्यूल किया पूरा, कास्ट एंड क्रू के साथ ढोल-नगाड़ों पर डांस करते किया पोस्ट

Animal: ओटीटी वर्जन में दिखेगा Ranbir Kapoor और Bobby Deol का किसिंग सीन, एक्टर ने हटाने को लेकर बताई ये वजह