India News (इंडिया न्यूज़), DMK Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई दिन प्रतिदिन दिलचस्प होते जा रही है। जहां एक तरफ बीजेपी नित एनडीए सत्ता में बने रहना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस नित इंडिया गठबंधन सत्ता में वापसी करना चाहती है। इस बीच तमिलनाडु सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम ने लोकसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही स्टालिन की पार्टी ने घोषणापत्र भी जारी किया है। बता दें कि, तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में यानि 19 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं सूबे की सत्ताधारी पार्टी कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

डीएमके ने घोषणापत्र में किए ये वादे

बता दें कि डीएमके ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम के साथ-साथ घोषणापत्र भी जारी कर दिया है। तमिलनाडु में डीएमके ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं लागू होने देने का वादा किया है। साथ ही एक देश एक चुनाव का भी बहिष्कार करने की बात कही है।राज्य सरकार की स्वतंत्रता को बढ़ाने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव की बात भी कही गई है। जिसमें मुख्यमंत्री की सलाह के बाद गवर्नर की नियुक्ति, चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ स्थापित करने, केंद्र सरकार में होने वाली भर्तियों की परीक्षा तमिल में कराने, गवर्नर को अधिकार देने वाले आर्टिकल 361 को खत्म करने, श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने, हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने और पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें कम करने का वादा किया गया है।

AIADMK First Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने जारी की पहली सूची, तमिलनाडु में अकेले लड़ेंगी चुनाव

डीएमके का कई दलों के साथ गठबंधन

बता दें कि, तमिलनाडु में डीएमके कई दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। सूबे में कुल 39 लोकसभा सीट है, जिसमें डीएमके 21, कांग्रेस 9 के अलावा आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके एक-एक सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। वहीं सीपीएम, वीसीके और सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं।बता दें कि, तमिलनाडु में कांग्रेस 9 जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उसमें कृष्णागिरी, करूर, शिवगंगा, मायलादुथुराई, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर और कन्याकुमारी लोकसभा सीट शामिल है।

Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव का आज से आगाज, चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए जारी किया अधिसूचना