India News ( इंडिया न्यूज़ ) Side Effects of momos : यदि आप भी रोज-रोज मोमोज खाने के लिए दौड़ पड़ते हैं तो संबल जाइए। क्योंकि मोमोज का मजा आपकी आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है। सर्दियों में मोमोज खाने का ट्रेंड बढ़ जाता है, लेकिन ये मोमोज हैल्थ के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। मोमोज को खाना आपके लिए नुकसान देह हो सकता है। यह प्योर मैदा से बना होता है और मैदा स्वास्थ्य के लिए वैसे भी हानिकारक होता है और जानिए मोमोज खाने के नुकसान।
मिलाया जाता है कैमिकल
कुछ रिपोट्र्स के अनुसार मार्केट में मिलने वाले मोमोज पूरी तरह से सफेद होते हैं, सफेद बनाए रखने के लिए उनमें ब्लीच या दूसरे कैमिकल मिला दिए जाते हैं। जिससे किडनी की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
मोमोज के अंदर सड़ी-गली सब्जी
मोमोज के अंदर सब्जियां डाली जाती है, जो हमें अंदर होने के कारण दिखाई नहीं देती। ऐसे में बिना अंदर देखे ही सीधे मोमो मुंह के अंदर चला जाता है। ऐसे में जब भी मोमो खाएं कम से कम अंदर की सब्जियों को देखकर जरूर खाएं।
चटनी से भी नुकसान
मोमोज को लाल मिर्च की चटनी से खाया जाता है, वो भी स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होती है। इससे पेट संबंधी कई समस्याएं हो सकती है। वहीं कुछ मोमोज बेचने वाले मोमोज में मोनोसोडियम ग्लूटामैट नामक केमिकल मिलाते हैं, जिससे टेस्ट बढ़ता है। यह शरीर के लिए किसी स्लो पॉइजन से कम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें –
Tiffany Haddish Arrest: टिफ़नी हैडिश को फिर से किया गया गिरफ्तार, जानें क्या है कारण
Rani Mukerji ने याद किए अपने संघर्ष के दिन, कहा – मैं एक अभिनेत्री बनने…
Filmfare OTT Awards 2023: स्कुप से लेकर असुर 2 तक इन सीरिज ने नॉमिनेशन में मारी बाजी