India News (इंडिया न्यूज़ ), Indore News : इंदौर के वेदांत अस्पताल से एक घटना सामने आ रही है, जहा पर डॉक्टर के देर से आने पर, डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। जूनी इंदौर इलाके का एक युवक अपने साथ पेशेंट को लेकर अस्पताल पहुंचा था। पेशेंट को अटेंड करने के लिए, डॉक्टर का इंतजार कर रहा था। डॉक्टर को आने में थोड़ी देर हो गई। इस वजह से गुस्साए आरोपी ने विवाद कर मारपीट कर ली। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। लेकिन आरोपी वहा से फरार हो गया था।

पुलिस ने डॉक्टर का मेडिकल कराया और इसके बाद केस दर्ज किया

जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना वेदांत अस्पताल की है। यहां ओपीडी में डॉक्टर दूसरे मरीज को देख रहे थे। इसी दौरान उन्हें रिसेप्शन से कॉल आया कि नीचे एक पेशेंट इमरजेंसी में आया है। जिसके परिजन डॉक्टर को जल्दी बुलाने के लिए हंगामा कर रहे हैं। जब डॉक्टर नीचे उतरे तो परिजन सत्यम कुमार भिलवारे ओर रजत चौहान से उनसे बहस करने लगे। इस दौरान आरोपी सत्यम ने चप्पल उतारी और मारपीट की। इस घटना को नर्स ने अपने कैमरे मे कैद कर लिया  वहीं सीसीसीटी में भी घटना कैद हो गई है।

फिलहाल पुलिस ने की जांच कर मारपीट करने और धमकाने के मामले में सत्यम ओर रजत के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More:  आज ज्ञानवापी में पूजन की मांग पर कोर्ट में सुनवाई, आम लोग भी बन सकते हैं पक्षकार