India News (इंडिया न्यूज़) DPS Bomb Threat Update, दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को ई-मेल के जरिए 26 अप्रैल को बम की धमकी दी गई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची दिल्ली फायर सर्विस ने स्कूल में जांच की और उन्हें वहां कोई बम नहीं मिला था। दिल्ली पुलिस ई-मेल करने वाले की तलाश में जुट गई थी। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि खबर के मुताबिक स्कूल के ही छात्र ने ही ईमेल किया था। जानकारी के अनुसार, छात्र को काउंसलिंग करके छोड़ दिया गया है। उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

Also Read: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें अपने शहर के रेट