India News (इंडिया न्यूज), Dr. Parampreet Singh Nagpal : रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए नागपाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बठिंडा के निदेशक डॉ. परमप्रीत सिंह नागपाल को ‘भारत की शान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, ‘भारत की शान’ में खास मेहमान के तौर पर आए डॉ नागपाल ने वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा के साथ रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट और सर्जरी क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की।

रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट में क्रांति

डॉ. नागपाल के उत्कृष्ट योगदान से पंजाब और पूरे उत्तर भारत में रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट में क्रांति आ चुकी है इतना ही नहीं इन्होंने भारत में सबसे तेज़ एक हजार रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट का कीर्तिमान भी स्थापित किया है, खास बात ये है कि इनके अस्पताल में उन्नत रियल इंटेलिजेंस आधारित रोबोटिक तकनीक का उपयोग किया जाता है जिस कारण बिना दर्द के मरीज की सेहत में तेजी से रिकवरी होती है और रिप्लेसमेंट लंबे समय तक या आजीवन कारगर रहता है, इतना ही नहीं शत प्रतिशत सफल सर्जरी के साथ हड्डियों और ब्लड का कम से कम नुकसान होता है। साक्षात्कार के दौरान इन्होंने

बताया कि रोबोटिक सर्जरी केवल मशीन से नहीं बल्कि उन्नत डॉक्टरों की टीम से नियंत्रित होती है, घुटना रिप्लेसमेंट के लिए डॉ नागपाल के नेतृत्व में कुशल और ट्रेंड डॉक्टरों की टीम काम करती है, खास बात ये है कि घुटना रिप्लेसमेंट में रोबोटिक तकनीक को उन्होंने ना केवल आसान बल्कि आम जनता के लिए किफायती भी बना दिया है।

कांग्रेस के मुख्यमंत्री बन गए तानाशाह? भारत के इस राज्य में बैन हुई ये रोज इस्तेमाल होने वाली चीज, अब हर इंसान से आएगी बदबू?

डॉ. परमप्रीत सिंह नागपाल की खासियत

डॉ नागपाल को 14 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है और इन्होंने 15000 से ज्यादा सफल सर्जरी से मरीजों को ना केवल पूरी तरह स्वस्थ किया है बल्कि सभी मरीज सामान्य जीवन जी रहे हैं। जॉइंट रिप्लेसमेंट में ये तीन बातों को प्राथमिकता देते हैं, पहला सही सर्जन हो दूसरा सही अस्पताल या सही टीम हो, और तीसरा सर्वोतम तकनीक के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता का ध्यान रहे ताकि मरीज का इलाज बेहतर से बेहतर हो सके। इनका नागपाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक और अंतर्राष्ट्रीय मानक से युक्त है, अस्पताल में उन्नत मॉड्यूलर ओटी और रहने की सुविधा भी उपलब्ध है, डॉ नागपाल 2500 से ज्यादा कंप्यूटर नेविगेटेड घुटने का रिप्लेसमेंट कर चुके हैं साथ ही इनको 8500 से ज्यादा जॉइंट रिप्लेसमेंट का अनुभव भी है, जॉइंट रिप्लेसमेंट से लगभग पूरे जीवन मरीजों को आराम मिलता है। उत्तर भारत में नागपाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है, जहां दो अलग-अलग जॉइंट सर्जरी रोबोट उपलब्ध हैं। डॉ नागपाल पंजाब के पहले पूर्णतः सक्रिय रोबोटिक सर्जन माने जाते हैं।

उपलब्धियां और सम्मान

डॉ नागपाल को अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, बेल्जियम, तुर्किए सहित 14 देशों से फेलोशिप मिल चुकी है । इसके अलावा मेडिकल की दुनिया में इनको देश-विदेश से कई सम्मान मिल चुके हैं। इनके जीवन का मकसद है, मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज, ऐसा इलाज जिसमें मरीज ना केवल बिना किसी परेशानी के पूरी तरह स्वस्थ हो बल्कि वह पहले की तरह सामान्य जीवन जी सके। डॉ नागपाल के अस्पताल में सफल इलाज से हजारों मरीज को जैसे नया जीवन मिला है और वो मरीज
इनकी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं।

ये देश हैं टैंको के बेताज बादशाह, जंग में दुश्मन को पल-भर में कर देंगे नेस्तानबूत, जानिए क्या है भारत की स्थिति?