India News (इंडिया न्यूज़), DRDO, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा कई विभागों में वैज्ञानिक ‘बी’ के पदों पर भर्ती की समय-सीमा को बढ़ा दिया गया है। इसमें इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अगर किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब फिर से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – drdo.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, पहले वैज्ञानिक ‘बी’ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 29 सितंबर शाम 05.00 बजे तक कर दिया है। अत: आप फिर से इसमे आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिये आप डीआरडीओ, डीएसटी, एडीए और सीएमई विभागों में वैज्ञानिक ‘बी’ के पदों पर जा सकते हैं।