India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dream Girl 2 OTT Release Date : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ( Aayushman Khurana ) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2 ) सिनेमा घर में तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचाने की तैयारी करली है। कई बड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग के बावजूद ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की, जिसके बाद फैंस को फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। अब फैंस का यह इंतजार भी खत्म होने को आ गया है।

इस दिन ओटीटी पर आएगी फिल्म

अब एक बड़े ओटीटी प्लेटफार्म के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ की डील लॉक हो गई है। यानी की अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। बता दें, ड्रीम गर्ल 2 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। बात अगर इसकी स्ट्रीमिंग डेट की करें तो ‘ड्रीम गर्ल 2’ को कल यानी 20 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा।

फिल्म की स्टारकास्ट

बता दें, ‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज और अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स ने भी अहम किरदार निभाया है। सभी आर्टिस्ट ने खूब अच्छे से अपना रोल निभाया है।

ये भी पढ़ें –

‘द केरल स्टोरी’ के बाद ‘बस्तर’ में दिखेंगी Adah Sharma, छत्तीसगढ़ के नकस्लियों पर आधारित होगी इसकी कहानी

Aspirants Season 2 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार, करियर, दोस्ती, लक्ष्य और सपने के बीच होगी कड़ी जंग

Navratri 2023: बार-बार नवरात्रि व्रत में लगती है भूख, तो इसे कंट्रोल करने के लिए ट्राय करें पीनट चाट, जाने फायदें