India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में DRG जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. DRG के जवानों ने अबूझमाड़ में टॉप नक्सल कमांडरों को घेर लिया है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के DRG जवान मौके पर मौजूद हैं और जिला स्तरीय फोर्स की टीम ने यहां टॉप नक्सल कमांडरों को घेर लिया है. साथ ही इस मुठभेड़ में करीब 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह संख्या और बढ़ सकती है. DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प
सरकार ने इन इलाकों को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. ऐसे में यहां लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सेना की ओर से बड़ी कार्रवाई चल रही है. इस कार्रवाई के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
एक करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि यह ऑपरेशन 50 घंटे से ज्यादा समय से चल रहा है. अब तक 26 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों के बाजुओं की ताकत से नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, कुछ शव बरामद हुए हैं। एक जवान घायल हुआ है लेकिन खतरे से बाहर है और एक साथी शहीद हो गया है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नेता राजू के भी मारे जाने की खबर है।