India News (इंडिया न्यूज), Gangster Hashim Baba Wife Arrested: स्पेशल सेल ने ड्रग्स मामले में दिल्ली के कुख्यात डॉन हाशिम बाबा की पत्नी और लेडी डॉन जोया खान को गिरफ्तार किया है। जोया के पास से करीब 1 करोड़ रुपये कीमत की 225 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है और उसके गिरोह को संभाल रही थी। स्पेशल सेल को कई सालों से उसकी तलाश थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, हाशिम बाबा पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति को ड्रग्स पहुंचाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जोया खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

तिहाड़ जेल में बंद है हाशिम बाबा

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की सारी अवैध गतिविधियां जोया संभालती थी, लेकिन एजेंसियां ​​डॉन की पत्नी के खिलाफ सबूत नहीं जुटा पा रही थीं। जोया से शादी करने से पहले हाशिम बाबा की दो और शादियां हो चुकी हैं, जबकि जोया की शादी हाशिम बाबा की दूसरी शादी है। जानकारी के अनुसार, जोया जेल में नियमित रूप से हाशिम बाबा से मिलने जाती थी। सूत्रों की मानें तो ये मुलाकातें गिरोह के संचालन, टारगेट और अवैध वसूली से जुड़ी होती थीं।

मंत्री पंकज सिंह का बड़ा ऐलान; दिल्ली को मिलेंगी 11 हजार इलेक्ट्रिक बसें, महिलाओं की भी होगी मौज, जानें

इस तरह जोया को देता था ट्रेनिंग

बाबा जोया को इशारों-इशारों में खूब ट्रेनिंग दे रहा था। जोया जेल से बाहर अपने पति हाशिम बाबा के मददगारों और फरार अपराधियों से भी लगातार संपर्क में थी। आपको बता दें कि, हाशिम बाबा और जोया दोनों ही यमुना पार यानी उत्तर पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं और दोनों पड़ोसी थे। जोया के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि जोया को पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने का शौक है। इसकी आड़ में वह अपनी काली करतूतों को छुपाती थी।

अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का हुआ खुलासा

मणिपुर से तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। साथ ही उनके पास से 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मणिपुर निवासी मित्रलाल खातीवाड़ा उर्फ ​​मनोज (45), कृष्णा न्यौपानी (21) और आकाश कार्की (25) को गिरफ्तार कर एक अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमित कौशिक ने बताया कि स्पेशल सेल की यूनिट मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह पर नजर रख रही थी। 

आदित्य पंचोली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 20 साल पुराने केस में खानी पड़ेगी जेल की हवा? जानें क्या है पूरा मामला

स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त ने क्या बताया?

कौशिक ने बताया कि यह गिरोह म्यांमार से मणिपुर के रास्ते भारत में हेरोइन की तस्करी कर उसे विभिन्न राज्यों में सप्लाई करने में सक्रिय रूप से शामिल था। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को मित्रलाल और आकाश के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि मित्रलाल और आकाश दिल्ली के मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में हेरोइन की खेप पहुंचाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों अपने साथी कृष्णा के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और जैसे ही मुखबिर ने उनकी पहचान की, पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि गहन तलाशी के दौरान उनके पास से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर पल्लवी पटेल का जवाब, UP सरकार को घेरते हुए बोली ऐसी बात