India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dubai King Daughter : दुबई के शासक और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा लतीफ़ा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बेटी को जन्म दिया है। हालांकि, शेखा लतीफ़ा ने मई में बेटी को जन्म दिया, लेकिन बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर कल यानि 20 जून को डाली गई।
वहीं पिछले महीने मई में बच्चे कि घोषणा की
शेख लतीफ़ा दुबई कल्चर एंड आर्ट्स अथॉरिटी की चेयरपर्सन और दुबई काउंसिल की सदस्य हैं। वहीं पिछले महीने मई में ही शेखा लतीफ़ा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बच्चे के जन्म की घोषणा की और बेटी का नाम भारत के नाम से मिलता-जुलता हिंद रखा है। शेखा लतीफा उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं।
2016 में शेख फैसल सऊद खालिद अल कासिमी से शादी की
शेख मोहम्मद ने 2019 में दुबई संस्कृति और कला प्राधिकरण (दुबई संस्कृति) के अध्यक्ष के रूप में शेखा लतीफ़ा को नियुक्त किया। बता दें शेख लतीफा ने 2016 में शेख फैसल सऊद खालिद अल कासिमी से शादी की थी।