India News(इंडिया न्यूज), Ducati DesertX Rally: भारत में लग्जरी बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। अक्सर एडवेंचर प्रेमी दमदार इंजन और फीचर्स वाली बाइक से लंबे सफर पर निकलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए डुकाटी की ओर से भारत में डेजर्टएक्स रैली बाइक लॉन्च की गई है। कंपनी ने इसे किस कीमत पर और किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है? हम आपको इस खबर में यही जानकारी दे रहे हैं।

Ducati DesertX Rally बाइक लॉन्‍च

डुकाटी की तरफ से भारतीय बाजार में एक और दमदार बाइक लॉन्च की गई है। DesertX Rally बाइक को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग अप्रैल महीने में ही शुरू कर दी थी।

बाइक का फीचर्स

डुकाटी डेजर्ट इस बाइक में हाई फ्रंट मडगार्ड, स्पोक रिम्स, केवाईबी शॉक एब्जॉर्बर, 280 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, चार पावर मोड और तीन पावर लेवल, क्रूज़ कंट्रोल, फुल एलईडी लाइट्स, पांच इंच के रंगीन टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय के साथ स्प्लिट ब्रेक लाइन है। टर्न में नेविगेशन, व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, एंड्यूरो और रैली मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बचाव में उतरे शरद पवार, पीएम मोदी के शहजादा वाले बयान पर किया पलटवार-Indianews

कितना शक्तिशाली इंजन

बता दें कि, डुकाटी डेजर्टएक्स रैली बाइक में कंपनी की ओर से 937 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे इसमें 110 हॉर्स पावर और 92 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 21 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक की सर्विस 24 महीने या 15 हजार किलोमीटर के बाद होगी और हर 30 हजार किलोमीटर पर इसके वाल्व की जांच करानी होगी।

क्या है इस बाइक की किमत ?

डुकाटी ने अपनी नई बाइक 23.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की है। इस बाइक की बुकिंग पहले से ही चल रही है। लेकिन 4 मई के बाद इसे कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर प्रदर्शित किया जाएगा। मई के अंत तक बाइक की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, आनंद शर्मा और राज बब्बर शामिल यहां से लड़ेंगे चुनाव-Indianews