IndiaNews (इंडिया न्यूज), Dudhwa Tiger Reserve: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील के टांडपुरवा गांव के पास दुधवा बफर जोन के धौरहरा रेंज क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में दो तेंदुए मृत पाए गए हैं।
दुधवा टाइगर रिजर्व (DTR) के फील्ड निदेशक, ललित वर्मा ने कहा कि गुरुवार को क्षेत्रीय लड़ाई में दो नर तेंदुओं की मौत की सूचना मिली है, जिनकी उम्र लगभग दो साल है।

आपसी लड़ाई के कारण हुई मौत

अधिकारियों ने कहा कि जानवरों के शरीर पर बिग कैट के कैनाइन द्वारा बनाए गए घाव पाए गए। वर्मा ने कहा कि एनटीसीए यानी राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार धौरहरा रेंज मुख्यालय में तेंदुओं का पोस्टमॉर्टम किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों तेंदुओं की मौत आपसी लड़ाई के कारण हुई है।

Lok Sabha Election 2024: EVM पर लोगों का कितना भरोसा? जानें जनता की राय-Indianews