इंडिया न्यूज, New Delhi News। Corona Update : नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और संक्रमण (corona Virus) को देखते हुए देश के हवाई अड्डों पर फिर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
असाधारण स्थिति में ही मास्क हटाने की अनुमति
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के आदेशों के अनुसार डीजीसीए ने नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों के मुताबिक विमान (Airports And Planes ) में यात्रा करते समय मास्क लगाना अनिवार्य (mandatory to mask) कर दिया गया है। अब सिर्फ असाधारण स्थिति में ही मास्क हटाने की अनुमति मिल पाएगी।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
वहीं यदि इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक उल्लंघन करने वालों को नो फ्लाई लिस्ट में रखा जा सकता है।
फिर से कोरोना के बढ़ने की आशंका के मध्यनजर लिया फैसला
बताया जा रहा है कि देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। चौथी लहर की आशंका के बीच भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (corona) के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। लगभग 3 महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के मामलों ने 5 हजार का आंकड़ा पार किया।
कोरोना की वर्तमान स्थिति पर एक नजर…
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को कुल 5,233 नए मामले मिले। मंगलवार की तुलना में कोरोना के मामलों में करीब 41 फीसद की बढ़ोतरी हुई।
मंगलवार को कोरोना (corona cases) के 3,714 मामले सामने आए थे। मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हुई। कोरोना के एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर अब 28,857 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा-इंसाफ के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा, भोग व अंतिम अरदास पर दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें : फेसबुक मैसेंजर पर जल्द मिलेगा डेडिकेटेड कॉलिंग बटन, जानिए और क्या होगा ख़ास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us:- Twitter Facebook