India News (इंडिया न्यूज), Mob Attack in Jharkhand: झारखंड की उपराजधानी दुमका में डायन के आरोप में भीड़ ने एक महिला के घर पर हमला कर दिया। घर की महिलाएं किसी तरह भागने में सफल रहीं। भीड़ ने घर में मौजूद बुजुर्ग पिता और उसके बेटे को पकड़ लिया। उन्हें बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। पिटाई से बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मालभंडारों पंचायत के पकड़िया गांव की है। घटना के अनुसार ग्रामीणों ने पूर्व सैनिक बथन राणा की पत्नी चुड़की पर डायन होने और जादू-टोना करने का आरोप लगाया। इसी दौरान ग्रामीणों ने उनके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान घर में मौजूद चुड़की और उसकी बहू किसी तरह भीड़ से बचकर भागने में सफल रहीं। जबकि भीड़ ने घर में मौजूद करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग बथन राणा और उसके बेटे नरेश राणा को पकड़ लिया।

महिलाओं पर डायन होने का आरोप

घर की महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने पिता-पुत्र दोनों को घर के पास ही बिजली के खंभे से बांध दिया और फिर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से इस कदर पीटा कि दोनों अधमरे हो गए। इस घटना में बेटे नरेश राणा की मौत हो गई। जबकि पिता बथन राणा को गंभीर हालत में दुमका जिले के फूलन जनु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर पर किया हमला

मृतक के परिजनों के अनुसार गांव निवासी गुलाब मड़िया के पिता डबू मड़िया की तबीयत काफी दिनों से खराब थी। वह लगातार बीमार रहते थे। इसी बीच उनके परिजनों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि चुड़की डायन है और उसने काला जादू किया है, जिसके कारण उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं हो रही है। इसी आरोप में पूरी घटना को करीब सात आरोपियों ने अंजाम दिया, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों में गुलाब मड़िया, डबू मड़िया, बबलू मड़िया, चुन्नीलाल मड़िया व अन्य शामिल हैं। इस मामले में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

NZ-SA मैच में दिखे BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, PCB प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ लाहौर में बैठे हुए आए नजर, वीडियो हो रहा वायरल

बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर

मृतक के परिजनों के अनुसार डायन-बिसाही की घटना को लेकर पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था। वर्ष 2024 में आरोपियों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि उस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर सुलह करा दी थी। आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में मारपीट नहीं करने की बात कही थी।

रमजान में मुस्लिम छात्रों की घंटे भर पहले छुट्टी, मचा बवाल ; हालात संभालने में पुलिस के छूटे पसीने