India News ( इंडिया न्यूज़ ) Dunki Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ आज सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘अच्छी शुरुआत’ की है। जिसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि किंग खान की ये फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है। बता दें, फिल्म डंकी भारत में सभी भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू , विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं। ब्लॉकबस्टर हिट ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद डंकी शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म है।

डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी भारत में पहले दिन ही 30 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर सकती है। यह इस साल शाहरुख खान की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म है । जहां उनकी फिल्म ‘ पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए , वहीं जवान ने अपनी रिलीज के पहले दिन 89.5 करोड़ रुपये कमाए।

देश के कई हिस्सों में रिलीज हुई डंकी

उदयपुर, मुंबई और जम्मू समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह शो हुए। प्रशंसकों को कोलकाता में विशाल शाहरुख कटआउट पर माला चढ़ाते और दूध डालते देखा गया, जबकि गुवाहाटी में प्रशंसकों के एक समूह ने डंकी की रिलीज का जश्न मनाने के लिए केक काटा। मुंबई के गेयटी सिनेमा में, शाहरुख के एक फैन क्लब ने “पहली बार सुबह 5.55 बजे” स्क्रीनिंग की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें –

Dunki: ‘डंकी’ के लिए Shaan और श्रेया घोषाल ने गाया था गाना, राजकुमार हिरानी ने करवाया डिलीट