India News (इंडिया न्यूज़), Durga Puja Stampede: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें गोपालगंज जिले में दुर्गा पूजा के मेला में घुमने के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई। इसमें बच्चा और महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल भी हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यह घटना शहर के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल के पास हुई। इन घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों की पहचान माझागढ़ थाना क्षेत्र के सनाह मठिया गांव के रहने वाले दिलीप राम का पुत्र आश कुमार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव निवासी स्वर्गीय रविन्द्र शाह की पत्नी उर्मिला देवी (55) और नगर थाना क्षेत्र के निवासी भेज शर्मा की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है। वहीं घायलों की बात करें तो इसमें शुभम कुमार (5 वर्ष) की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है, जबकि रानी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। जिला प्रशासन ने भारी भीड़ और भगदड़ को देखते हुए इस समय देवी दुर्गा के दर्शन को बंद कर दिया है।

अचानक से भगदड़ में हुई मौत

इस घटना को लेकर मेला देखने वाले लोगों ने कहा कि, “चीनी मिल रोड में ऐतिहासिक पूजा पंडाल को देखने के लिए काफी भीड़ थी उस समय तभी भीड़ में अचानक भगदड़ सी मच गई, जिसमें एक बच्चा और दो महिलाएं भीड़ के चपेट में आ गई। इस दौरान उनकी घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। इस भगदड़ में दर्जनों अन्य महिलाएं भी घायल हो गई हैं। जिसके बाद आननफानन में सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।”

एसपी ने मामले की दी जानकारी

इस घटना को लेकर गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात करीब साढ़े आठ बजे राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी सी दूर के पहले हुई भीड़ में एक बच्चा गिर गया था। जिसके बाद बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकी। इस समय दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसके बाद आननफानन में उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े