India News (इंडिया न्यूज), Meerut Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल यह एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और मामला है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह का बताया गया  है। यहां एक युवक शादी में रोटी बनाने आया था और वह रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक को वहीं पकड़ लिया गया। उसने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी।

आरोपी से लगवाई उठक बैठक

हालांकि माफी मांगने के बाद भी ग्रामीणों ने आरोपी से उठक-बैठक लगवाई और वीडियो भी बनायाऔर इसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत रफ्तार से वायरल हो रहा है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपी साहिल को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव में बुधवार को मेहरपाल की बेटी की शादी थी। यहां हापुड़ से बारात आई थी। लड़की पक्ष की ओर से रोटी बनाने के लिए बुलाया गया कारीगर रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। जब वहां मौजूद लोगों ने यह हरकत देखी तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया।

फडणवीस छोड़िए…असली खिलाड़ी निकले ‘अजित दादा’, इस पावरफुल आदमी के साथ कर दिया बड़ा खेला

साहिल के खिलाफ मामला दर्ज

वायरल वीडियो में एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहा है, जहां वह तंदूर में रोटी पकाने से पहले बार-बार अपना मुंह कच्ची रोटी के बिल्कुल करीब लाता है। आरोप है कि इस दौरान कारीगर रोटी पर थूक रहा है और फिर रोटी को तंदूर में पकाने के लिए डाल देता है। पकड़े जाने के बाद उससे उठक-बैठक कराई गई और फिर अपनी गलती मानने पर छोड़ दिया गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में साहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

अंग्रेजों के इस देश में भारी पड़े मुसलमान, सामने आया ऐसा कारनामा फटी रह गई दुनिया की आखें