India News(इंडिया न्यूज), Earthquake: महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हिंगोली में गुरुवार सुबह एक के बाद एक दो भूकंप से अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी। भूकंप का पहला झटका सुबह 6.08 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी, जबकि दूसरा झटका 6.19 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.6 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अखाड़ा बालापुर इलाका था। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
पहले भी इन जगहों पर आया भूकंप
हाल ही में गुजरात, मणिपुर और नागालैंड में भी भूकंप आया था। गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार देर रात 3.3 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने रविवार को यह जानकारी दी। गांधीनगर स्थित संस्थान ने बताया कि, भूकंप शनिवार रात 12.12 बजे महसूस किया गया और इसका केंद्र खावड़ा के पास था। जिला अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कच्छ जिला उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है जहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। इस महीने अब तक कच्छ में तीन बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े- Election 2024: इस बार के चुनाव में रोजगार कितना कारगर मुद्दा, भाजपा पेश कर रही ताबड़तोड़ आंकड़े