Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में आज बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉल सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज हुई है। जिसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर गहराई में बसर से दक्षिण पूर्ण दिशा की ओर था।
भूकंप के झटके लगने पर घरों से बाहर निकले लोग
अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह का कोई जान-माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि, भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे और काफी देर तक घर से बाहर ही रहे। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग में 10 नवंबर को भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। ये भूकंप सुबह 10:31 पर महसूस हुआ था।
दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
इसके साथ ही बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते नेपाल में भूकंप आया था। जिसके झटके भारत में दिल्ली-NCR, लखनऊ जैसे तमाम शहरों में महसूस किए गए थे। यह झटके काफी तेज महसूस किए गए थे। दिल्ली में रात को करीब 2 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।