India News ( इंडिया न्यूज़ ) Earthquake In Afghanistan : हाल ही में अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार सुबह लगे भूकंप के झटके से अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप फैजाबाद से 89 किमी पूर्व दिशा में आया और इसकी गहराई 180 किमी थी। हालांकि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बार-बार लग रहे भूकंप के झटके

इस दौरान भी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी। बता दें कि 29 से पहले 26 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी। दरअसल अफगानिस्तान में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में डर बना रहता है। हालांकि राहत यह है कि भूकंप की तीव्रता 4.3 के आसपास रहती है। इसलिए कोई भारी नुकसान फिलहाल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े-

Government Jobs: इन 10 विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, यह उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई