India News (इंडिया न्यूज़), Earthquake in Japan:  जापान की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सोमवार को उत्तरी मध्य जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहा है। भूकंप के बाद अब यहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जिसे देखते हुए भारत सरकार जापान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं।

भारतीय नागरिकों की सुरक्षा में सरकार

जापान में भारतीय दूतावास ने तीव्र भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं। जिसमें पांच अधिकारियों के नंबर के साथ दो ईमेल आईडी भी लिखा है। साथ ही जारी किए गए नंबर के साथ लिखा है कि दूतावास लगातार आधिकारियों के संपर्क में है।

कई देशों में हिली धरती

बता दें कि पिछले एक महीने में लगातार धरती कई देशों में हिली है। जापान के अलावा इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा द्वीप, ताइवान समेत कई देशों में भूकंप आया है। हालांकि इसका असर उतना ज्यादा नहीं हुआ है। इन भूकंपों के बाद परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की ओर भी शक जताया जा रहा है।

Also Read: