India News ( इंडिया न्यूज़ ), Earthquake in Noida: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में रात बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 1.5 तीव्रता का भूकंप के झटके को महसूस किया गया है। एनसीएस की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप रात 8:57 बजे छह किलोमीटर की गहराई पर आया है। जिसका केंद्र नोएडा के सेक्टर-128 क्षेत्र में बताया गया।
पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में भी 2.9 तीव्रता का भूकंप आया
बता दें कि सतह पर 1.5 तीव्रता का झटका बहुत कम महसूस होता है। एनसीएस के अनुसार बताया गया कि, इससे पहले बुधवार को शाम करीब 6 बजे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में भी 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े- Jammu Kashmir: मचैल माता के यात्रियों को ले जा रही मिनी बस पलटी,13 लोगों घायल, एक की हालत गंभीर