Earthquake In Northeast

इंडिया न्यूज, ईटानगर:

Earthquake In Northeast पूर्वोत्तर भारत में कुछ समय के अंतराल में तीन जगह भूकंप आया। दो राज्यों असम व मणिपुर में पूर्वोत्तर आधे घंटे में दो झटके महसूस किए गए। इसमें रिक्टर पैमाने पर एक की तीव्रता 3.5 और एक की तीव्रता 3.8 मापी गई। यह घटना परसों और कल की दरम्यानी रात की है। वहीं अरुणाचल में आज अलसुबह 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।

जानिए अरुणाचल में कहां था भूकंप का केंद्र

नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार अरुणाचल (Arunachal) में भूकंप (Earthquake) का केंद्र प्रदेश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र बसर में था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई है। विस्तृत विवरण का इंतजार है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पूर्वोत्तर में आए दो झटकों के कारण भी अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

असम व मणिपुर में यहां था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार असम (assam) में आए 3.5 की तीव्रता के भूकंप (Earthquake) का केंद्र के कछार जिले में 35 किमी जमीन के नीचे था। कल रात करीब 2 बजकर दस मिनट पर यह भूकंप आया। करीब 2 बजकर 40 मिनट पर आए 3.8 की तीव्रता के दूसरे भूकंप का केंद्र मणिपुर (Manipur) में कांगपोकपी क्षेत्र के 20 किमी की गहराई में था। इसी माह 13 जनवरी को भी कांगपोकपी में चार की तीव्रता का भूकंप आया था। मणिपुर में अलग-अलग जगह इस माह तीन बार भूकंप आ चुका है।

Earthquake भूकंप आने पर ये बरतें सावधानी

– अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– घर के सभी बिजली स्विच को आफ कर दें।
– घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठ जाएं व हाथ से सिर को ढक लें।
-घर में हैं तो अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

Earthquake जानिए भूकंप आए तो क्या नहीं करना चाहिए

-अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
-अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही सुरक्षित करने के प्रयास करें।
-लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– अगर आप घर से बाहर हैं तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

Read More :Dangerous Earthquake in Haryana Magnitude of 3.3 हरियाणा में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

Connect With Us : Twitter Facebook