India News (इंडिया न्यूज), Earth Quake:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बिहार के पटना समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह 6:40 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। नेपाल और तिब्बत में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

भूकंप के झटके काठमांडू, धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर समेत नेपाल के कई अन्य जिलों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप के झटके आने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हाल के दिनों में भारत समेत कई देशों में भूकंप की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। पृथ्वी सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है। ये प्लेटें लगातार अपनी जगह पर हिलती रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनके बीच टकराव या घर्षण होता है। इसी वजह से भूकंप आते हैं। तीव्रता के हिसाब से क्या असर हो सकता है? 0 से 1.9 रिक्टर स्केल के भूकंप का पता सिर्फ़ सीस्मोग्राफ से ही चलता है।

  • 2 से 2.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से हल्का कंपन होता है।
  • 3 से 3.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से ऐसा लगता है जैसे कोई भारी वाहन आपके पास से गुजर रहा हो।
  • 4 से 4.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर जाते हैं।
  • 5 से 5.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से फर्नीचर हिलने लगता है।
  • 6 से 6.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से इमारतों की नींव दरक जाती है। ऊपरी मंजिलें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
  • 7 से 7.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से इमारतें गिर जाती हैं। भूमिगत पाइप फट जाते हैं।
  • 8 से 8.9 रिक्टर स्केल के भूकंप से इमारतें गिर जाती हैं।

9 या उससे ज़्यादा रिक्टर स्केल के भूकंप से पूरी तबाही मच जाती है। अगर कोई खेत में खड़ा है, तो उसे धरती हिलती हुई दिखाई देगी। अगर समुद्र पास में है, तो सुनामी आ सकती है। भूकंप में रिक्टर पैमाने का प्रत्येक पैमाना पिछले पैमाने से 10 गुना अधिक शक्तिशाली होता है।

अपडेट जारी

ठंड की चादर में लिपटा देश, शीतलहर से कांप रहे लोग, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जाने क्या है वेदर अपडेट?

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, कहा-कनाडा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक…, क्या भारत के लिए है खुशखबरी ?