Earthquake: पूरा देश नए साल की खुशियां मना रहा है। नए साल के पहले दिन ही धरती हिल गई। साल के पहले दिन रविवार देर को राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सेंटर ने बताया की भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है।
हरियाणा में भूकंप के झटके
हरियाणा में नए साल के पहले दिन ही रात 1 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर का बेरी रहा। भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। बता दें कि हरियाणा में जमीन से केवल 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई। जिस वजह से लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।
जानकारी दे दें कि रोहतक और झज्जर से गुजर रही महेंद्रगढ़ और देहरादून फॉल्ट लाइन के समीप अक्सर भूकंप आते रहते हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की भी इन पर सीधी नजर रहती है।
Also Read: Make Up Tips: डे मेकअप करते समय इन कलर्स का ना करें इस्तेमाल, यहा जाने क्यों