India News (इंडिया न्यूज),Sambit Patra on Rahul Gandhi US Remarks भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह विदेशी धरती पर जाकर वही काम करते हैं जो वह दशकों से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता मां-बेटे को बचाने के लिए देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने कहा कि चोर शोर मचाता है, उसे जेल जाना पड़ेगा क्योंकि उसने भ्रष्टाचार किया है। राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत और चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश की है। वह नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं। देश की जनता एक ऐसे व्यक्ति और उसकी मां पर कैसे भरोसा करेगी जो 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत पर बाहर हैं।उन्होंने कहा कि अगर जमानत पर चल रहे राहुल विदेश जाकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ बोलेंगे तो लोग उन पर भरोसा नहीं कर पाएंगे।
चिदंबरम साहब ने चार्जशीट जरूर पढ़ी होगी-पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि चिदंबरम साहब ने ईडी की चार्जशीट जरूर पढ़ी होगी। बोगस विज्ञापन के जरिए ये प्रापर्टी को जरिया बनाकर पैसा लिया जा रहा था।ईडी ने चार्जशीट में साफ कहा है कि दिल्ली, भोपाल.. आदि जगहों पर सभी प्रापर्टी जो नेशनल हेराल्ड कि उसके जरिए प्रोसीड ऑफ क्राइम किया जा रहा था।18 करोड़ रुपये के फर्जी विज्ञापन दिए जा रहे हैं, क्योंकि जब अखबार ही नहीं छप रहा है तो विज्ञापन कैसे हो सकते हैं? एडवांस किराया 38 करोड़ रुपये है। संबित पात्रा ने कहा कि कई कंपनियों ने एडवांस किराया दिया है, लेकिन किसी तरह की कोई कारोबारी गतिविधि नहीं हुई। यह 988 करोड़ रुपये का अलग मामला है। राहुल विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं। चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं, उसे समझौतावादी बता रहे हैं।
क्या प्रियंका गांधी की जीत से समझौता हुआ?
पात्रा ने कहा कि राहुल जी अमेरिका जाकर चुनाव आयोग को समझौतावादी बताते हैं। कहते हैं कि कहीं न कहीं चुनाव आयोग ने समझौता किया है। उन्होंने कहा कि राहुल जी, जिस समय झारखंड में चुनाव हो रहे थे, क्या आपने हेमंत सोरेन से समझौता किया था? उसी समय वायनाड से प्रियंका चुनी गई थीं। क्या हेमंत सोरेन चुनाव आयोग से समझौते के तहत झारखंड जीते थे? आपको हेमंत सोरेन से पूछना चाहिए। क्या प्रियंका गांधी की जीत से समझौता हुआ? भारत में जीवंत लोकतंत्र है। विदेश जाकर भारत पर हमला करने वाले राहुल को याद रखना चाहिए कि वो चोर हैं, डकैत हैं और जमानत पर बाहर हैं। मां-बेटे ने डकैती की है।राहुल जिस थाली में खाते है उसमें छेद करेंगें तो देशद्रोही कहलाएंगे। राहुल गांधी ट्रेटर हैं। राहुल और उनकी मां को बख्शा नहीं जाएगा। वो ईडी के खिलाफ अपना गुस्सा चुनाव आयोग पर निकाल रहे हैं। ईडी आपको जाने नहीं देगी, आप जेल जाएंगे।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में कहा कि भारत में चुनाव आयोग के साथ समझौता हो गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुल आबादी से ज्यादा लोगों ने वोट दिया और ये एक सच्चाई है। चुनाव आयोग ने हमें शाम करीब साढ़े पांच बजे एक आंकड़ा दिया और दो घंटे में करीब साढ़े सात बजे तक 65 लाख मतदाताओं ने वोट दिया, जो असंभव है।