CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिख रही हैं। अवैध खनन मामले में सीएम सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय यानि का ED पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। ईडी ने सीएम सोरेन को 3 नवंबर को रांची स्थित ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री आवास पर ED की छापेमारी

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एक बैंक पासबुक और चेकबुक जब्त की थी। इसके अलावा ईडी ने सीएम सोरेन के सहयोगी तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता पंकज मिश्रा के आवास पर भी छापेमारी की थी।

पंकज मिश्रा हैं मुख्य आरोपी

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा हैं। 19 जुलाई को झामुमो नेता पंकज मिश्रा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानि की पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं।

इस आरोप का सामना कर रह सीएम सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल खुद को खनन पट्टा देने के लिए लाभ के पद के आरोप का सामना कर रहे हैं। अगस्त में भारत के चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को उन्हें अयोग्य घोषित करने को लेकर एक याचिका पर अपनी राय भेजी थी। हालांकि इस बार अभी फैसला सामने नहीं आया है।

Also Read: ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट को मिलेंगी यह सुविधाएं, एलन मस्क ने किया ट्वीट