India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आठवां समन जारी किया गया है। बता दें कि आप संयोजक पिछले सात सम्मनों में शामिल नहीं हुए। मिल रही जानकारी के मुताबिक सीएम केजरीवाल को 4 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है।

Also Read: US: डोनाल्ड ट्रंप अगर राष्ट्रपति बने तो ये दो उम्मीदवार हो सकते हैं उपराष्ट्रपति के दावेदार

इंडि गठबंधन से बाहर निकालने की कोशिश

बता दें कि पिछले समन में शामिल ना होकर सीएम Arvind Kejriwal ने कहा था कि वो प्रवर्तन निदेशालय के सामने तभी पेश होंगे जब अदालत उन्हें ऐसा करने का आदेश देगी।आम आदमी पार्टी ने सातवें समन पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इंडि गठबंधन से बाहर निकलने के लिए उस पर दबाव बनाना चाहती है। जिसकी वजह से लगातार समन भेजा जा रहा है।

Also Read: भारत के पहले अंतरिक्ष यात्रियों के नाम से उठा पर्दा, पीएम मोदी ने किया खुलासा

दबाव डालना गलत

उन्होंने कहा कि “मामला अदालत में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है। ईडी को हर दिन ये समन भेजने के बजाय अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए। हम इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) को नहीं छोड़ेंगे। केंद्र सरकार को हम पर इस तरह दबाव नहीं डालना चाहिए।”

Also Read: रेप पीड़िता पर गंडासे किए 15 वार, आरोपी को दरिंदगी की ऐसे मिली सजा, पढ़ के हो…