India News(इंडिया न्यूज),ED Raid: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। संजय सिंह के आवास ईडी (ED) की रेड जारी है। सूत्रों के हवाले से जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ED की रेड आबकारी नीति मामले में हुई है।

केंद्र सरकार पर भड़के संजय सिंह

गौरतलब है कि दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसे लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थी। आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “जो सत्ता या मोदी के खिलाफ बोलेगा वो जेल में होगा। वहीं जो पत्रकारिता छोड़कर चाटुकारिता करेगा और मोदी के साथ मिलकर देश में नफरत और हिंसा फैलाएगा वो सत्ता का सुख भोगेगा और मौज उड़ायेगा।’

जांच एजेंसियों के रडार पर AAP नेता

बता दें कि आम आदमी पार्टी के तमाम नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल ‘आप’ सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में इसी साल फरवरी में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ेंः- PM मोदी ने KCR के बड़े राज से उठाया पर्दा, राहुल गांधी बोले -‘मैंने तो पहले ही कहा था’