India News (इंडिया न्यूज), ED Raid: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी की रेड पड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय ने सुबह-सुबह ये एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में पड़ी है।
इस मामले की जांच में सिविल लाइन्स स्थित राजकुमार आनंद के घर पर ईडी पहुंची है और घर की तलाशी ले रही है। इसके अलावा राजकुमार आनंद से जुड़े करीब 10 ठिकानों पर भी ईडी की रेड जारी है। फिलहाल, किस मामले में मनी लॉड्रिंग के तहत ईडी ने एक्शन लिया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी ने ऐसे वक्त छापेमारी की है, जब आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी के सामने पेश होना है। आबकारी नीति घोटाला मामले से जड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
Also Read:
- Israel Hamas War: युद्ध के चलते इजरायल को लगा झटका, इस देश ने तोड़े राजनायिक संंबंध
- India-Bangladesh Relations: PM मोदी ने की बांग्लादेश के इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन, क्या मजबूत हुए संबंध?