India News (इंडिया न्यूज़),  ED Raid On TMC Leader: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टीएमसी नेता और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के अवास पर छापेमारी की। इस सिलसिले में रथिन घोष के सहयोगियों से जुड़े कोलकाता में 13 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों की माने तो ईडी का ये एक्शन मध्यमग्राम नगर पालिका में कथित भर्ती घोटाले की जांच से जुड़ा है।

 ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रथिन घोष मध्यमग्राम नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में काम करते है। उन पर एक भर्ती घोटाले में कथित तौर पर जुड़ने का आरोप हैं। इसके अलावा इस जांच में सरकारी पदों पर अयोग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति का मामला भी शामिल है। इस जांच पर  ईडी को संदेह है कि घोष और उनके सहयोगियों ने इन नौकरियों को हासिल करने के बदले में उम्मीदवारों से रिश्वत ली होगी। बता दें कि ईडी की ये छापेमारी अभी जारी है। हालांकि इस मामले में अब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः-