India News (इंडिया न्यूज),Jagan Reddy:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हैदराबाद इकाई ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के 27.5 करोड़ रुपये के शेयरों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के तहत जगन रेड्डी के तीन कंपनियों- कार्मेल एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड, सरस्वती पावर एंड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और हर्षा फर्म के शेयरों को जब्त किया गया।
377.2 करोड़ रुपये की जमीन भी जब्त
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख के शेयरों के साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने इसी मामले में डालमिया सीमेंट्स (भारत) लिमिटेड (डीसीबीएल) के स्वामित्व वाली 377.2 करोड़ रुपये की जमीन भी जब्त की है। हालांकि, डीसीबीएल ने कहा कि जब्त संपत्ति की कीमत 793.3 करोड़ रुपये है। मामला दर्ज होने के 14 साल बाद यह कानूनी कदम उठाया गया है।
ईडी की अस्थायी कुर्की 2011 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज किए गए एक मामले से जुड़ी है। यह मामला भारती सीमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में डीसीबीएल के निवेश से जुड़ा है।
फिलीपींस के बाद ये देश भारत से खरीदेगा ब्रह्मोस मिसाइल, एक झटके में चीन का होगा खात्मा
सीलमपुर में फैली सनसनी, 17 साल के लड़के की बेरहमी से की गई हत्या, सड़कों पर मचा हंगामा