India News(इंडिया न्यूज),ED Summons Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां कल यानी 11 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए बुलावा भेजा है। जानकारी के लिए बता दें कि, वह केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा तलब किए जाने वाले नवीनतम विपक्षी नेता बन गए हैं।
फारूक अब्दुल्ला पर लगे ये आरोप
जारी निर्देश की माने तो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर आरोप है कि, जेकेसीए के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। जहां फारूक अब्दुल्ला साल 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे। बता दें कि, सांसद अब्दुल्ला के ऊपर लगे आरोप की जांच ईडी और सीबीआई दोनों कर रही है।
2022 मामले में आरोप पत्र दायर
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (JKCA) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने उनपर 2022 के मामले में आरोप पत्र दायर किया था।
जानें क्या है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि, फारूक अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ने के पिछे का कारण जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के फंड की हेरफेर से संबंधित है। जिसमें फंड को क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने अपने व्यक्तिगत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था। जिसके बाद ईडी ने जेकेसीए के पदाधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की।
ये भी पढ़े
- Ambati Rayudu Meet Pawan Anna: पवन कल्याण से मिले अंबाती रायडू, बताया क्यों छोड़ी YSRCP
- Lakshadweep Vs Maldives: विवाद के बीच मालदीव के विपक्षी नेता ने अपने सरकार को दी ये सलाह, जानें क्या कहा
- Ram Mandir: “राम मंदिर के दर्शन के लिए नहीं ज़रूरी….” सचिन पायलट ने राम मंदिर पर कही ये बात