India News (इंडिया न्यूज),Robert Vadra News: कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को ED का समन जा चूका है। जी हाँ, रॉबर्ट वाड्रा को लैंड डील मामले में पीएमएलए के तहत ED का समन भेजा गया है। वहीँ आपकी जानकारी के ले बता दें पहले भी यानी 8 अप्रैल को इन्हे बुलाया गया था लेकिन वाड्रा वहां नहीं पहुंचे। वहीँ अब ईडी ने सोनिया गाँधी को समन भेजा है और आज यानी की 15 अप्रैल को हाजिर होने के आदेश दिए हैं।
- ED ने लिया बड़ा एक्शन
- रोबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें
ED ने लिया बड़ा एक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये पूरा मामला साल 2018 में हरियाणा में हुए एक ज़मीन सौदे को लेकर है। जिसके चलते केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस सिलसिले में पहले भी वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन वो नहीं पहुंचे। जिसके बाद जांच एजेंसी ने बड़ा एक्शन लिया और आज समन भेज दिया।
रोबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें
वहीँ अब इस एक्शन के बाद पूरे गांधी परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, आंबेडकर जयंती के मौके पर वाड्रा ने राजनीति में एंट्री को लेकर अपनी इच्छा भी जाहिर की थी। दरअसल उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा। अगर जनता चाहती है तो मैं पूरी कोशिश करूंगा।