दिल्ली शराब नीति के मामले में आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी के. कविता से ईडी दिल्ली ऑफिस में आज पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। बता दे कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आशंका है कि उनकी बेटी कविता को ईडी गिरफ्तार कर सकती है। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे के. टी. रामा रॉव और टी. हरीश राव को दिल्ली भेज दिया है।
कविता ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप
कविता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय पहुंच जाती है। फिर भी इस मामले की जांच में मैं पूरा सहयोग करूंगी। जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले बिते 12 दिसंबर को भी कविता से सीबीआई ने करीब 7 घंटे तक पुछताछ की थी।
ईडी का कविता पर क्या है आरोप?
शराब नीति मामले में ईडी का कविता पर आरोप है कि, कविता साउथ कार्टेल का एक हिस्सा हैं, जो कि पैसे कमाने के लिए रिश्वत देकर दिल्ली के शराब नीतियों में बदलाव कराए है। साउथ कार्टेल में कथित तौर पर कविता, मगनुनता श्रीनिवासलु रेड्डी और आंध्र प्रदेश की YSRCP पार्टी के भी एक सांसद इसमे शामिल थे। जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
पोस्टरों के जरिये भाजपा पर साधा गया निशाना
हैदराबाद में पोस्टरों चिपकाकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा गया। पोस्टर के द्वारा दिखाया गया कि हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योदिरादित्या सिंधिया, नारायण राणे और शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता जो पहले दूसरी पार्टियों में शामिल थे। वे रेड के बाद वे भाजपा में शामिल हो गए। अब उन्हें कोई जांच एजेंसी परेशान नहीं करती। वहीं कविता सीबीआई और ईडी की रेड के बाद भी नहीं बदली। बता दे कि पोस्टर में कविता के लिए लिखा है कि, सच्चे रंग कभी हल्के नहीं पड़ते। और पोस्टर में सबसे नीचे बाय-बाय मोदी भी लिखा गया है।
ये भी पढ़ें – Bilawal Bhutto On Kashmir: बिलावल भुट्टो ने थक हारकर भारत को कहा दोस्त, कश्मीर पर दिया बड़ा बयान