India News(इंडिया न्यूज़),Eid al-Adha 2023, श्रीनगर : ईद-उल-अजहा के अवसर पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुफ्ती का कहना है कि जम्मू-कश्मीर मुश्किलों में फंसा हुआ है। ऐसे में मै यह दुआ करती हूं कि हमें इससे बाहर निकाले। बता दें देशभर में आज यानी गुरुवार, 29 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे ईद उल-अजहा भी कहते हैं।
महबूबा मुफ्ती ने कही ये बात
महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं अपनी तरफ से सभी को ईद मुबारक देती हूं और दुआ करती हूं कि जिस मुश्किलों में जम्मू-कश्मीर फंसा हुआ है इससे हमें बाहर निकालें।”
बकरीद पर कुर्बानी का काफी खास महत्व
बता दें बकरीद पर कुर्बानी का काफी खास महत्व है। कुर्बानी के बाद जो गोश्त निकलता है, उसे तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है। इनमें एक हिस्सा खुद के लिए, एक रिश्तेदारों के लिए और एक गरीबों के लिए होता है। इन हिस्सों को सही से बांटने के बाद ही कुर्बानी का गोश्त जायज माना जाता है।
ये भी पढ़ें –BMW M 1000 RR: बीएमडब्लू मोटरराड ने भारत में लॉन्च की अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार